लखनऊ :
दो कोचिंग के छात्रो का गुट आपस में भिड़ा,किया पथराव।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी पराग रोड पर बीते बुधवार को एक कोचिंग के कुछ छात्रों ने दूसरी कोचिंग में पढ़ने वाले कार सवार छात्रों पर पथराव कर कार क्षतिग्रस्त कर दिया और एक कार सवार छात्र भी चोटिल भी हो गया । पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सीटी रायबरेली रोड़ स्थित पिपरोली गांव में रहने वाले आर्यन चौधरी पुत्र रमेश कुमार चौधरी की माने तो बीती 8 जुलाई को शाम करीब 7 बजे वह अपने पिता की कार से बारावीरवा स्थित एक कोचिंग सेंटर से अपने दोस्त आयुष पाल व दोस्त के छोटे भाई चिराग पटेल की कोचिंग से लेकर अपनी कार से घर ले जा रहे थे, कि पराग रोड स्थित सब्जी मंडी के निकट एक अन्य कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कुछ छात्र उनकी कार पर पथराव करने लगे, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और बोनट क्षतिग्रस्त हो गया । पत्थरबाजी में उनके साथ जा रहा उसका एक साथी छात्र भी चोटिल हो गया । पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है ।