भटिनपारा - सहिजना जर्जर सड़क का मामला
।। सिद्धेश्वर पांडेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ । दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के भाटिनपारा मोड़ से सहिजना जर्जर सड़क मार्ग मार्ग को अविलंब बनवानें हेतु सहिजना ग्राम निवासी समाजसेवी मोहम्मद मोअज्जम खान ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंच कर मुख्य मंत्री के जनता दरबार में सड़क को बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है ।
यह सड़क मार्ग मार्टिनगंज - फूलपुर मार्ग से जुड़ता है मार्ग की लम्बाई लगभग सवा दो किलोमीटर है मार्ग से प्रतिदिन सहिजना गांव के निवासी तथा अगल बगल गांव के लोग अपने गन्तव्य को आते जाते हैं।मार्ग को बने हुए लगभग बीस वर्ष पूरे हो गए हैं वर्तमान समय में मार्ग टूट कर गड्ढों में तब्दील हो चुका है मार्ग की गिट्टियां उखड़ कर सड़क के किनारे बिखर गई हैं आने जाने वाले हर राहगीर को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने कई बार जिले के उच्चाधिकारियों, जिलाधिकारी, क्षेत्रिय वर्तमान विधायक तथा सांसद को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान हेतु गुहार लगाई लेकिन मामला ज्यों का त्यों। मार्ग को अविलंब बनवानें हेतु सहिजना ग्राम निवासी समाजसेवी मोहम्मद मोअज्जम खान ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंच कर मुख्य मंत्री के जनता दरबार में सड़क को बनाए जाने का प्रार्थना पत्र सौंपा।
