मऊ :
पुलिस ने ढेड़ दर्जन लोगों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका कार्रवाई।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दोहरी घाट पुलिस टीम ने ताजिया जुलुस कस्बा दोहरीघाट में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान तमजीम अहमद पुत्र तसउअर उम्र 30 वर्ष निवासी नौसारा थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 2. अब्दुल कलाम पुत्र रियाज अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी आजाद कालोनी थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 3.मुजाहिद पुत्र जहीर अहमद निवासी नौसारा थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 4. सद्दाम पुत्र समीम उम्र 20 वर्ष निवासी लालगंज थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 5. सहबाज अंसरी पुत्र मोहर्रम अंसारी उम्र 24 वर्ष, निवासी कसाब टोला थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 6. रिजवान पुत्र मुमताज उम्र 20 वर्ष निवासी सीधेगौर थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 7. पप्पू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी भगवानपुरा निवासी कस्बा दोहरीघाट, 08 आरिफ खान पुत्र रेयाज खान निवासी कर्बला मोहल्ला थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 09 राशिद खान पुत्र वकील निवासी बली कर्बला थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 10.मो0 अब अफर पुत्र सौकत अली निवासी सीधगोरे, धामा बडहलगंज जनपद गोरखपुर 11. आसिफ अली पुत्र असलम अली निवासी सोती चौराहा, थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर, 12. रतन जायसवाल पुत्र विजय निवासी सोती चौराहा थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 13 नौसाद पुत्र वकील निवासी कर्बला मोहल्ला थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर, 14 अरजू खान पुत्र बब्लू खानं निवासी कर्बला मोहल्ला थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर 15. छोटू पुत्र नब्बीर अहमद निवासी कर्बला नोहल्ला, थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर । 16. पिन्टु कुमार पुत्र गोविन्द प्रसाद निवासी डुमारांव थाना सरायलखन्सी, 17.संजय कुमार पुत्र देवेन्द्र प्रसाद निवासी शाहपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170.126.135 बीएनएसएस में चालान न्यायालय किया गया ।