शनिवार, 5 जुलाई 2025

लखनऊ :कैंसर संस्थान में सातवीं इंस्टिट्यूशनल एथिक्स कमेटी की बैठक हुई आयोजित।||Lucknow:The seventh Institutional Ethics Committee meeting was held at the Cancer Institute.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कैंसर संस्थान में सातवीं इंस्टिट्यूशनल एथिक्स कमेटी की बैठक हुई आयोजित।
दो टूक : राजधनी लखनऊ प्रतिष्ठित
कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में सातवीं इंस्टिट्यूशनल एथिक्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न शोध परियोजनाओं की समीक्षा और चर्चा की गई।
निदेशक के प्रेरणादायी नेतृत्व में इस बैठक में 7 शोध परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
संस्थान में अनुसंधान गतिविधियों में हो रही निरंतर वृद्धि को रेखांकित करते हुए डॉ. शरद सिंह, फैकल्टी प्रभारी (अनुसंधान) ने बताया कि ये प्रयास मरीजों के लिए सुलभ कैंसर उपचार की दिशा में केंद्रित हैं।
संस्थान के डीन, इंस्टिट्यूशनल एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चंदीश्वर नाथ, डॉ. सुरेन्द्र श्रीवास्तव, एसआरओ एवं अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे।