लखनऊ :
जालसाजों ने महिला खाताधारक के बैंक खाते से उड़ाए 93 हजार रूपये।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला खाताधारक के खाते से साइबर जालसाजों ने आनलाइन 93806 रूपये पार कर दिया। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर डी एलडीए कालोनी निवासी लालसाराय पत्नी मुकेश कुमार राय के अनुसार बीते 28 जून को दो बार में 93806 रूपये जालसाजों ने आनलाइन खाते से पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।