मऊ :
ट्यूबल चालू करते वक्त करेंट की चपेट में आने से किसान की झुलस कर मौत।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव निवासी रामाशीष राय पुत्र स्वर्गीय रणजीत राय उम्र 52 वर्ष बिजली करेंट की चपेट में आने से शनिवार की सुबह मौत। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव निवासी रामाशीष राय शनिवार की सुबह अपने घर से 500 मीटर दूरी पर अपने टैबुल पर 5:30 बजे खेत में पानी चलाने के लिए गए थे।वह जैसे ही मोटर का स्वीच आन करने गए वह बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा की अचेत अवस्था में रामाशीष राय पड़े हैं तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने रामाशीष राय को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया। मृतक के दो लड़के हिमांशु राय 24 वर्ष,अभिदीप राय 18 वर्ष,लड़की आराध्य राय है मृतक की दो पत्नी अनीता राय व सुनीता राय है।सभी का रोते रोते बुरा हाल है।