गुरुवार, 31 जुलाई 2025

लखनऊ :फर्जी दस्तावेज दिखा कर फर्जी बैनामा करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार।||Lucknow:Two fraudsters arrested for making fake deed by showing fake documents.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फर्जी दस्तावेज दिखा कर फर्जी बैनामा करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्ड सिटी लिखित तहरीर के आधार पर विपक्षी द्वारा वादी को खसरा सं0 580 स्थित ग्राम सेवई में प्लाट देने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी व कूटरचित दस्तावेज दिखा कर छलपूर्वक विभिन्न माध्यमों से 10 लाख रूपये लेकर सरोजनीनगर तहसील में दिनांक 19.10.2023 को फर्जी बैनामा कर देने तथा बैनामे के बाद जमीन पर कब्जा देने के लिए कहने पर जान माल की धमकी देते हुए न तो जमीन देना न ही पैसा वापस के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-489/2024 धारा-419/420/406/467/468/471/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।

विवेचना के क्रम में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमा मे वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी तत्पश्चात मुखविर खास द्वारा बताया कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. अमित कुमार पुत्र चन्द्रधन निवासी खेरवा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली 2. रवि प्रकाश तिवारी उर्फ विकास तिवारी पुत्र श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी 99 वृन्दावन सेक्टर 8 बी थाना पीजीआई लखनऊ जो कि सेवई ओवर ब्रीज के पास गोल चौराहे के पास खड़े हुए है तत्पश्चात मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देते हुये अभियुक्तगणों उपराक्त को मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये तथा मुकदमा उपरोक्त में बयान वादी मुकदमा साक्ष्य संकलन व बयान आरोपीगणों से धारा 120 बी भादवि के अपराध का होना पाया जा रहा है। अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 120 बी भादवि की बढोत्तरी की जाती है। अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मु0अ0सं0 489/2024 धारा 419/420/406/467/468/471/506/120बी भादवि में दिनांक 30.07.2025 को समय करीब 23.15 बजे पुलिस हिरासत मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।

02-गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. अमित कुमार पुत्र चन्द्रधन निवासी खेरवा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली उम्र करीब 30 वर्ष (प्राइवेट जॉब)

2. रवि प्रकाश तिवारी उर्फ विकास तिवारी पुत्र श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी 99 वृन्दावन सेक्टर 8 बी थाना पीजीआई लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष (आर.ओ मशीन बनाने व प्लाटिंग का काम करता है)
03-पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 489/2024 धारा 419/420/406/467/468/471/506/120बी भादवि थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ।

04- गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

> थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम, जोन दक्षिणी कमिश्नरेट, लखनऊ।