उन्नाव :
चोरी के सामान के साथ तीन शातिर गिरफ्तार।।
दो टूक : जनपद उन्नाव के थाना मौरावां पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
◆विस्तार :
थाना मौरावां पर मु0अ0स0 454/2025 धारा 305(a) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक उ0नि0 विनोद कुमार शर्मा मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्तगण 01.अरमान उर्फ साबिर पुत्र मो0 जाकिर ग्राम पारा थाना मौरावां उन्नाव 02.अर्पित पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय ग्राम पारा थाना मौरावां उन्नाव 03.तौफीक पुत्र लतीफ नि0 ग्राम पारा थाना मौरावां उन्नाव को कब्जे से 01 अदद एल0सी0डी0 टीवी व एक अदद टार्च प्लास्टिक व नगद 1500/- रू0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी।
◆नाम पता अभियुक्तगण-
1.अरमान उर्फ साबिर पुत्र मो0 जाकिर ग्राम पारा थाना मौरावां उन्नाव
2. अर्पित पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय ग्राम पारा थाना मौरावां उन्नाव
3. तौफीक पुत्र लतीफ नि0 ग्राम पारा थाना मौरावां उन्नाव
◆बरामदगी-
01 अदद एल0सी0डी0 टीवी व एक अदद टार्च प्लास्टिक व नगद 1500/- रू0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1 उ0नि0 विनोद कुमार शर्मा
2.कां0 नीरज कुमार
3.कां0 समीर
4.कां0 रामचन्द्र