गुरुवार, 31 जुलाई 2025

लखनऊ :शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर वृक्षा रोपण किया गया।।Lucknow: Tribute was paid to martyr Udham Singh on his death anniversary and a tree was planted.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर वृक्षा रोपण किया गया ।
दो टूक : सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के कृष्णा नगर लखनऊ स्थित कार्यालय पर अमर शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि व गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया उसके उपरांत एल डी ए कॉलोनी में सेक्टर डी 1 स्थित शहीद ऊधम सिंह पार्क में वृक्षा रोपण कर सभी सदस्यों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया , इस अवसर पर स्थानीय पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी भी उपस्थित रहे , संस्था के अध्यक्ष सरदार दिलप्रीत सिंह डी पी ने उनकी शहादत को याद करते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बलिदान की कहानी को लोगों तक पहुंचाना चाहिए, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर पाल सिंह ने कहा की इस पार्क में जल्द ही ऊधम सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह ने सभी का आभार किया व सरदार निरवैर सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया ।
राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद ऊधम सिंह जी के बलिदान को हम सदैव स्मरण करते रहेंगे। उनका त्याग और साहस हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य सरदार सरबजीत सिंह , सरदार कुलवंत सिंह, सरदार मलकीत सिंह , सरदार ओंकार सिंह, सरदारा हरजीत सिंह, सरदार सुरिंदरपाल सिंह , सरदार मनमोहन सिंह, सरदार जसपाल सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार सुरिंदर पाल सिंह व सरदार कवल सिंह ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।