सोमवार, 7 जुलाई 2025

लखनऊ :एयरटेल टावर से बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार।।Lucknow:Three clever thieves arrested for stealing batteries from Airtel tower.||

शेयर करें:
लखनऊ :
एयरटेल टावर से बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार।।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में एयरटेल टावर से बैट्री चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किये गये 24 अदद एयरटेल टावर की बैट्री व घटना में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी बरामद किया ।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार आर एस कम्पनी के टेक्नीशियन आशोक सिंह ने स्थानीय थाना जानकीपुरम मे तहरीर देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र नया खेड़ा मिर्जापुर में कम्पनी का एक टावर लगा हुआ है। बीते 
दिनांक 06 जुलाई रविवार की सुबह कम्पनी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुचा तो कुछ लोग टावर मे लगी बैटरी चोरी कर खड़ी कार मे लादकर ले जाने के फिराक मे थे जिन्हे घेर कर पकड़ लिया और पुलिस आने पर पुलिस को सौप दिया। 
कम्पनी के टेक्नीशियन आशोक सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर चोरी के माल के साथ पकडे गए शातिरो को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार शातिरों का नाम अनिल कुमार पुत्र हरद्वारी लाल उम्र 36 वर्ष निवासी खैरवा, खरबलिया सिधौली सीतापुर ।
2 - अनिल कुमार पाल पुत्र लालराम पुत्र 32 वर्ष पुरैना थाना कमलापुर जिला सीतापुर। 3 - पवन यादव पुत्र बच्चुलाला निवासी-तुलसीपुर, कमलापुर जिला सीतापुर के रहने वाले है। एयरटेल टॉवर से चोरी की गई  24 अदद बैट्री चोरी और घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार शातिरो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।