सोमवार, 7 जुलाई 2025

लखनऊ :दहेज हत्या में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow:Two absconding accused in dowry murder case arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दहेज हत्या में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर थाने मे दर्ज दहेज हत्या मामले मे फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के अनुसार भूपेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र बंशी सिंह निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना माधौटांड़ा जिला पीलीभीत निवासी ने दिनांक 04.07.2025 को थाना कृष्णा नगर मे तहरीर की सूचना पर मु0अ0सं0-319/2025 धारा 80(2)/85 भा०न्या०सं० व 3/4 डीपी एक्ट थाना कृष्णानगर कमि० लखनऊ बनाम 1-रमेश सिंह (पति) 2. रामनरेश सिंह पुत्रगण छोटेलाल (देवर) निवासीगण ग्राम मोहब्बतपुर थाना घुंघचिहाई तहसील पुरनपुर थाना पुरनपुर जिला पीलीभीत 3. रेखा देवी पत्नी उमेद सिंह हाल पता फार्म टांड़ा थाना भीमा जिला लखीमपुर खीरी, बावत नामित अभियुक्तगण द्वारा वादी की बहन मीता सिंह उम्र करीब 28 वर्ष को अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताडित करने के फलस्वरूप पीडिता द्वारा फांसी लगाकर मृत्यु कारित कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया है।
मुकदमा उपरोक्त में शीघ्र अनावरण हेतु 02 टीमें गठित की गयी हैं, जिनके द्वारा अवलोकन CDR एवं ग्राउण्ड सूचना की सहायता से घटना में संलिप्त 02 वांछित अभियुक्तों को आज दिनांक 07.07.2025 को डीआरएम चौराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस  पूछताछ मे आरोपी रमेश सिंह ने बताया कि दिनांक 17 नवम्बर 2024 को मेरी शादी मीता सिंह उम्र 28 से हुई थी, शादी के पश्चात से हम दोनों के बीच पारिवारिक कलह व दहेज को लेकर आये दिन मारपीट व लडाई झगड़ा होता था।
दिनांक 01.07.2025 को पुनः हम दोनों के मध्य विवाद हुआ था जिसको लेकर दिनांक 02.07.2025 को मेरे व भाई रामनरेश सिंह के ड्यूटी जाने के पश्चात मेरी पत्नी मीता सिंह ने सीलिंग फैन से चादर के द्वारा फांसी लगाकर मृत्यु कारित कर ली। उपरोक्त मामले पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार विधिक कार्रवाई की है।