गौतमबुद्धनगर :
सरकारी स्कूल मे बच्चियों धुलवाई जा रही है जूठी प्लेटे,वीडियो वायरल।।
◆पढ़ाई के जगह बच्चियों से करा जा रहा काम।
।। देव गुर्जर।।
दो टूक : गौतमबुद्धनगर के देश की आधुनिक सिटी नोएडा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की पढ़ने वाली छात्राओं से स्कूल में कार्यक्रम के बाद जूठी प्लेटे धुलवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पांच बच्चियाँ जूठी प्लेट धोती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो नोएडा सेक्टर 128 मे स्थित सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्धनगर जनपद के नोएडा सेक्टर 128 असगरपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से कराई जा रही है बाल मजदूरी, छात्राओं से विद्यालय में पढने के बजाय काम कराया जा रहा है। जूठी प्लेट धोते हुए छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है
बच्चियो के हाथो में किताबों की जगह बर्तन धोने वाले ब्रश थमा कर जूठी प्लेटे, धुलवायी जा रही है। जहाँ गए बेटियों के लेकर नारा देने वाला सरकारी सिस्टम देखकर शर्मसार हो गया।
सूत्रों के अनुसार खास बात प्रिंसिपल एक महिला है उसके बाद भी मासूम छात्राओं के साथ ऐसा ब्यावहार समझ से परे है। प्रधानाध्यापिका गीता चौधरी की संरक्षण में जूठी प्लेटे छात्राओं से धुलवाने का लोगों का आरोप है।
आखिर ऐसे स्कूलों के जिम्मेदार के विरुद्ध अधिकारी कब कार्रवाई करेगे यह उन्ही पर निर्भर है।
वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 128 उच्च प्राथमिक विद्यालय असगरपुर गांव का बताया जा रहा है, थाना 126 क्षेत्र का मामला है दो टूक मीडिया वायरल वीडियो का पुष्टि नही करता है।।
◆सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ।