सोमवार, 7 जुलाई 2025

लखनऊ : बदमाशों ने दुकानदार को घायल कर बाइक व नगदी छीनी।||Lucknow : The miscreants injured the shopkeeper and snatched his bike and cash.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बदमाशों ने दुकानदार को घायल कर बाइक व नगदी छीनी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र अचली खेड़ा इंदिरा नहर के रास्ते बाइक से घर जा रहे दुकानदार की नगराम थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की देर रात बदमाशों ने पिटाई कर बाइक व दो हजार रुपए की नगदी छीनकर भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। 
विस्तार : 
रायबरेली जनपद के शिवगढ थाना क्षेत्र के चितवनिया निवासी विपिन चौरसिया ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया उन्होंने लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी में स्थित प्लासियो माल के पास पान मसाले की दुकान खोल रखी है। शनिवार की देर रात दुकान बंदकर अपनी अपाचे बाइक से इंदिरानगर के किनारे बनी पटरी से अपने घर जा रहा था जैसे ही वो थाना नगराम के अचलीखेड़ा बैराज के पास पहुंचा था तभी बाइक से आये दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और लोहे की राड से पिटाई कर बाइक व जेब में पड़े दो हजार रूपये छीनकर भाग निकले। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर थाना नगराम पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट हुई है।