सोमवार, 7 जुलाई 2025

लखनऊ :निर्माणाधीन झील में डूबने से किशोर की मौत,घर मे मचा कोहराम।Lucknow:Teenager dies after drowning in a lake under construction, chaos in the house.||

शेयर करें:
लखनऊ :
निर्माणाधीन झील में डूबने से किशोर की मौत,घर मे मचा कोहराम ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र शीतलखेड़ा रायबरेली रोड़ में रविवार की सुबह झील में डूबने से एक किशोर छात्र आयुष की डूबने मौत हो गई।जानकारी होने परिजनों समेत स्थानीय लोग मौके पर पहुच गए आनन फानन मे युवक बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। घटना से स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया और आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र शीतलखेड़ा गॉव निवासी 14 वर्षीय आयुष पुत्र पप्पू अपने दो दोस्तों के साथ घर से कुछ दूर पाठकपुरम कालोनी के पास निर्माणाधीन झील में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा न होने की वजह से आयुष झील में डूबने लगा। पास मौजूद दोस्तों ने यह देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग पहुचे और किसी तरह आयुष को पानी से बाहर निकाल कर ट्रामा सेंटर ले जाया गया लेकिन आयुष की जान नही बची। बच्चे की मौत से घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना पाकर पहुचे स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माणाधीन झील में सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। वहां पर न तो कोई रेलिंग लगाई गई और न ही सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग आदि की गई है। घटना से लोगों मे भारी आक्रोश है फिलहाल हादसे के बाद कार्यदायी संस्था ने चेतावनी का बोर्ड लगाया गया है।