लखनऊ :
कोचिंग जा रही छात्रा से सोहदे ने की छेड़छाड़,रिपोर्ट दर्ज।
◆राहगीरों के विरोध पर आरोपी स्कूटी छोड़कर भागा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम में साईकिल से कोचिंग जा रही छात्रों से सोहदे ने रास्ते मे रोक कर छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर जुटे राहगीरों को देख आरोपी युवक स्कूटी छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने स्कूटी को कब्जे मे लेकर छात्रा के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई
इलाके मे रहनी वाली छात्रा बीते 4 जुलाई की शाम साईकिल से कोचिंग के लिए घर से जा रही थी कल्ली पश्चिम किसान पथ के नीचे सर्विस रोड पर एक अज्ञात युवक जो वाहन संख्या UP-32-QD-9614 से आकर रास्ते मे रोककर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी युवक भागने की कोशिश करने लगा इसी राहगीरो ने आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर छात्रा के पिता मौके पर पहुचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार पीडिता छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर स्कूटी सीज कर दिया गया है आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।