लखनऊ :
सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान की मौत,चाचा ने दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र तीन दिन पूर्व एक आर्मी जवान सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हो गया अस्पताल में इलाज दौरान आर्मी जवान की मौत हो गई । मृतक के चाचा ने आशियाना थाने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ शिकायत की है। मूलरूप से ग्राम फतियाबाद जिला तिजारा राजस्थान के रहने वाले सतपाल पुत्र पतराम ने बताया कि उनका भतीजा उदेश कुमार जो कि लखनऊ में आर्मी के 67 यूपी एनसीसी बटालियन में तैनात था बीते 03 जुलाई को रात्रि समय भतीजे से बात भी हुई थी जिसके पश्चात रात्रि करीब 11:30 बजे इको गार्डेन आनंद चौराहे से पूर्व मजार के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे किसी राहगीर ने 112 नंबर पर सूचना दे सिविल अस्पताल पहुंचाया। चाचा के अनुसार जब उन्हें जानकारी हुई तो अपने साथी धनराज और सूबेसिंह के साथ फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे लेकिन आर्मी अधिकारी ने बताया कि उनके भतीजे की मृत्यु हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के चाचा ने आशियाना थाने पर पहुंच अज्ञात वाहन के खिलाफ लिखित शिकायत की है।आशियाना पुलिस चाचा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।