सोमवार, 7 जुलाई 2025

लखनऊ : फर्जी एनएसजी कमांडो चढा पुलिस के हत्थे हुआ गिरफ्तार,फर्जी आई कार्ड,पिस्टल बरामद।||Lucknow: Fake NSG commando arrested by police, fake ID card and pistol recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
फर्जी एनएसजी कमांडो चढा पुलिस के हत्थे हुआ गिरफ्तार,फर्जी आई कार्ड,पिस्टल बरामद।
◆रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा के लिए धमका रहा था जालसाज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड पर रविवार को फर्जी एनसीजी कमांडो बन फ्री यात्रा के लिए बस कंडक्टरों पर दबाव बना रहे युवक को आलमबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से अवैध पिस्टल और फर्जी आइकार्ड बरामद हुआ है । पुलिस ने गिरफ्त में आए फर्जी कमांडो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
विस्तार:
कोतवाली आलमबाग इस्पेक्टर  सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि रविवार को सूचना मिला कि एक संदिग्ध व्यक्ति जो अपने आप को एनएसजी कमाण्डो बताते हुए बसों के कंडक्टरों को अपना आईडी कार्ड दिखाकर फ्री में यात्रा करने के लिए बस कंडक्टरों से बत्तमीजी कर रहा है और अब तक कई बस वालों को दबाव में लेने की कोशिश कर चुका है। सूचना पर सक्रिय हुई आलमबाग पुलिस ने बस स्टैण्ड से निकल कर तेजी से टेढी पुलिया की तरफ जा रहे फर्जी एनएसजी कमांडो को धर दबोचा ।पूछताछ के दौरान एनएसजी की वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने कबूल किया कि उसका नाम रंजन कुमार पुत्र हरिलाल मद्धेशिया निवासी राजपुर बगहा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर है और वह इन्द्रेश उपाध्याय महाराज जी कथावाचक वृंदावन मथुरा का सुरक्षाकर्मी कि वाई श्रेणी सुरक्षा में तैनात है। जिसपर पुलिस ने एनएसजी प्रभारी लखनऊ से वार्ता कराने को कहा तो युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गलती की मांफी मांगने लगा। पुलिस ने बरामद अवैध पिस्टल और फर्जी आई कार्ड आधार पर कार्यवाही कर फर्जी कमांडो को जेल भेज दिया है।