बुधवार, 2 जुलाई 2025

लखनऊ :किराए पर रहने वाली युवती की फंदे से लटकते मिला शव ।।||Lucknow:The body of a girl living on rent was found hanging from a noose.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किराए पर रहने वाली युवती की फंदे से लटकते मिला शव ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
मानक नगर क्षेत्र के श्रीनगर में किराए के मकान में रह रही एक 21 वर्षीय युवती मंगलवार शाम फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली । मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को फंदे से उतार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
मूल रूप से बाराबंकी निवासी सोनम (21) पुत्री स्व छोटे लाल न्यू श्रीनगर आलमबाग में विगत छ माह से किराए के मकान में रहकर तेलीबाग स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। मृतका के भाई रोहित के अनुसार  मंगलवार शाम समय सोनम से उसकी बात हुई थी तब तक सब नार्मल था।रात करीब 8.30 बजे पुलिस ने सूचना दी कि बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव किराए के मकान में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकता मिला है। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।