बुधवार, 2 जुलाई 2025

लखनऊ :साइबर लुटेरों ने ट्रांजैक्शन फेल्ड का मैसेज भेज खाते से उड़ाए 67हजार।।||Lucknow: Cyber ​​robbers sent a message of transaction failed and stole Rs 67 thousand from the account.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइबर लुटेरों ने ट्रांजैक्शन फेल्ड का मैसेज भेज खाते से उड़ाए 67हजार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाताधारक के खाते से साइबर जालसाजों ने ट्रांजैक्शन फेल का संदेश भेज खाते से हजारों की नगदी उड़ा दी। जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार कृष्णानगर क्षेत्र के इन्द्रलोक कालोनी में रहने वाले रविकान्त दूबे की माने तो एक्सिस बैंक में उनका खाता है, जिसका उनके पास क्रेडिट व डेबिट कार्ड है । बीती 6 जून की शाम उनके मोबाइल पर ट्रांजैक्शन फेल होने का संदेश आया और उनके खाते से लगभग 68 हजार रूपये निकल गए । खाते से पैसे निकलने की जानकारी होने पर उन्होंने बैंक की ग्राहक सेवा से संपर्क कर अपना क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक करा कर मामले की लिखित तहरीर कृष्णा नगर थाने में दी । पीड़ित की शिकायत परपुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।