बुधवार, 2 जुलाई 2025

लखनऊ : एक लाख का इनामिया लुटेरा पुलिस मुठभेड़ मे हुआ गिरफ्तार।||Lucknow : A robber with a bounty of Rs. 1 lakh was arrested in a police encounter.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
एक लाख का इनामिया लुटेरा  पुलिस मुठभेड़ मे हुआ गिरफ्तार।
◆लंगड़ा अपरेशन के तहत पैर मे लगी गोली हुआ घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमतीनगर इलाके में अपर सचिव की पत्नी समेत तीन लोगो से लूट करने वाला शातिर लुटेरा की मंगलवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने लुटेरे को रुकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी की। जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया।
जिसकी पहचान एक लाख के इनामी लुटेरे अनुभव शुक्ला उर्फ राजा निवासी लखीमपुर के रूप में हुई। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 30 मुकदमे दर्ज हैं। 28 जून को उसने अपने साथी ब्रजेश तिवारी निवासी सुभाष, नगर लखीमपुर के साथ मिलकर डेढ़ घंटे में 3 महिलाओं से लूट की थी। ब्रजेश पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार दिनांक 01.07.2025 को समय करीब 21.30 बजे प्रभारी निरीक्षक मय हमराह थाना गोमतीनगर की संयुक्त टीम मय क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी के साथ थाना स्थानीय पर दिनांक 28.06.2025 को विवेकखंड से मोटर साइकिल से सवार 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा चैन स्नेचिंग की घटना कारित की गई थी, उक्त घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 265/25 धारा 304(2) बीएनएस थाना गोमती नगर से संबंधित घटना करित करने वाले अभियुक्त बृजेश तिवारी उर्फ विष्णु पुत्र मुकेश तिवारी निवासी  देवकली रोड सुभाष नगर थाना कोतवाली जनपद खीरी जिसकी गिरफ्तारी आज दिनांक 01.07.2025 को सुबह करीब 04:00 दयाल चौराहे के पास की गई थी। 
                  दौराने गिरफ्तारी व बयान अभियुक्त के आधार पर प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त अनुभव शुक्ला उर्फ राजा उर्फ अनुभव मिश्रा पुत्र कमल शुक्ला निवासी शिवपुरी गाढी रोड गौरीपुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी जो 01 लाख का इनामिया वांछित अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में ग्वारीपुल के नीचे चेकिंग की जा रही थी, कि दौरान चेकिंग  एक संदिग्ध व्यक्ति जो  रेलवे ट्रैक के किनारे हुसडिया मंडी की तरफ जा रहा था, पुलिस बल द्वारा रोकने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की  नीयत से पुलिस पार्टी पर  फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा सिखलाए हुए तरीके से *आत्मरक्षार्थ हेतु उक्त व्यक्ति पर फायरिंग की गई तो फायरिंग के दौरान उक्त फायरिंग किए जाने वाले बदमाश के बायें पैर पर गोली लग जाने से मौके पर गिर गया। उक्त घायल बदमाश को वास्ते इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया,*  मौके पर जरिए दूरभाष फॉरेंसिक टीम को अवगत कराया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद पीले धातु की चैन, 01 अदद कान का वाला, 01 अदद पीली धातु की टिकाया, 01 अदद अवैध पिस्टल, 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद।*