लखनऊ :
साधू भेष धारियों ने दान मांगने के बहाने कार सवार को लूटा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र के पुरानी जेल चौराहा के पास मंगलवार शाम साधू भेषभूषा धारण बहुरूपियों ने दान मांगने के बहाने कार सवार को रोक लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिए । कार स्वामी की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।
विस्तार:
आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि शकरपुर जनपथ नई दिल्ली निवासी रोहन कश्यप पुत्र सुरेश कुमार कश्यप के अनुसार वह एक निजी कंपनी चलाते हैं जिसके एक ब्रांच ऑफिस सेक्टर- बी बरिगवां में है। वह मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे काम खत्म करके मुंशी पुलिया इंदिरानगर में रहने वाली मौसी के घर जा रहे थे।
आरोप है कि उस दौरान पुरानी जेल रोड चौराहे पर रास्ते में भभूत लगाए दो व्यक्तियों ने रोकर दान मांगा। युवक ने कार का शीशा जैसे ही खोला साधु रूपी बहुरूपियों ने पर्स व गले से चेन लूट घटना को अंजाम दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित की माने तो उनके पर्स में 45 सौ रुपए थे। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दे लिखित शिकायत की है। आलमबाग इंस्पेक्टर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर बदमाशों का तलाश किया जा रहा है।