लखनऊ :
54 वीं पांच दिवसीय बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।।
दो टूक : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ए.एम.सी. लखनऊ के प्रांगण में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग द्वारा आयोजित 54 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग-17) के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 15 टीमों ने भाग लिया है। प्रथम दिवस सात टीमें ने खेल के मैदान मे अपना जलवा दिखाया।
विस्तार :
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ए.एम.सी. लखनऊ के खेल शिक्षक नितिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के कैंट मे स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बुधवार को पांच दिवसीय 54 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग-17) का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजन शुभारंभ हुआ।।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अनिल वसुदेव, प्रभारी प्रशासन, ए.एम.सी सेन्टर व कॉलेज तथा नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ए.एम.सी. लखनऊ रहे । विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना जायसवाल, सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग की गरिमामयी उपस्थिति में यह समारोह गौरवशाली बना ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात देशभर से पधारी प्रतिभागी टीमों का विद्यालय प्रांगण में गर्वपूर्ण आगमन सम्पन्न हु आ। दीप प्रज्ज्वलन के साथ ज्ञान और ऊर्जा का आह्वान किया गया। विद्यालय की ओर से अतिथियों को हरित पौध भेंट कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और समूह नृत्य की मधुर प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया। सभी टीमों द्वारा शपथ ग्रहण कर खेल भावना, अनुशासन व निष्पक्षता का संकल्प लिया गया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना जायसवाल, सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अनिल वसुदेव ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में खेलों के माध्यम से आत्म-निर्भरता, आत्म-विश्वास एवं नेतृत्व क्षमता के विकास की बात कही और सभी प्रतिभागियों को अपनी श्रेष्ठ क्षमता के साथ प्रतिस्पर्धा करने हेतु प्रेरित किया।
इसके उपरांत प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की गई। अंत में उप प्राचार्या सुश्री अर्चना गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ । कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती त्रिपाठी पाण्डेय तथा श्रीमती गार्गी सिंह द्वारा किया गया।
◆नेशनल बाल फुटबॉल प्रतियोगिता में 15 टीमों ने लिया हिस्सा।।
खेल शिक्षक नितिन गुप्ता ने बताया पांच दिवसीय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग-17 मे 15 संभाग की टीमे हिस्सा लिया है। बुधवार को फुटबॉल ट्रोनामेंट मे कुल सात टीमों
के बीच खेला गया जो इस प्रकार है।
पहला मैच संभाग पटना और देहरादून, मुम्बई- बंगलौर, रॉची - तीनसुकिया,
दिल्ली - लखनऊ, अरुनाकुल्लम् - भोपाल,
गुरुग्राम - जयपुर, चेन्नई - कोलकाता के बीच खेला गया। गर्ल्स खिलाड़ियों ने अपने हुनर का दमखम से जलवा दिखाया। आयोजित फुटबॉल मैच के रेफरी विवेक शर्मा , अखिलेश सिंह अपना योगदान दिया।