बुधवार, 30 जुलाई 2025

लखनऊ : कृष्णा नगर क्षेत्र में महिला से हुई चेन स्नैचिंग।||Lucknow : Chain snatching from a woman in Krishna Nagar area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कृष्णा नगर क्षेत्र में महिला से हुई चेन स्नैचिंग।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड से पकरी पुल की ओर बेटे संग स्कूटी से जा रही महिला संग बाइक सवार बदमाश चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे फरार हो गए। बेटे की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पारा क्षेत्र के गायत्री नगर देवपुर में रहने वाले सन्दीप कुमार पुत्र संतोष कुमार के अनुसार वह रविवार शाम समय अपनी से अपनी माँ को अवध चौराहे से पकरी पुल अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि वीआईपी रोड स्थित एक निजी शो रूम के निकट उसकी मां के गले में झपट्टा मारकर चेन छीन फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पीड़िता के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है।