लखनऊ :
दबंगों ने मछली विक्रेता की जमकर की धुनाई।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णानगर के बाराबिरवा में दो दिन पूर्व रात्रि समय बाइक और ऑटो से आए दर्जन भर दबंग एक मछली विक्रेता की जमकर धुनाई कर दिए जिससे युवक गंभीर चोटिल हो गया जब लोग एकत्र होने लगे तो दबंग धमकी दे फरार हो गए।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर के बारावीरवा संभर खेड़ा में रहने वाला सुनील लोधी ने बताया कि वह बारावीरवा स्थित मछली मंडी में मछली बेचने का कार्य करता है। शुक्रवार रात्रि करीब 10:45 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था इसी दौरान ऑटो और बाइक से भरकर आए और ईट पत्थर और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया,पिटाई से मछली विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं जब गांव वाले एकत्र होने लगे तो हमलावर फरार हो गए ।पीड़ित के अनुसार पुष्पेंद्र, बाबू नारियल, सुल्तान अली, बब्बन, प्रियाशु, राजन, निखिलेश, मनुरथ और नितिन ने उसपर जानलेवा हमला किया है। पीड़ित ने लोकबंधु अस्पताल में उपचार के बाद कृष्णा नगर थाने पर नामजद शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।