लखनऊ :
पति ने रचाई दूसरी शादी, पत्नी के विरोध पर की पीटाई मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने कम दहेज का ताना दे नवविवाहिता को प्रताड़ित किया और पति ने चुपके से आर्य समाज द्वारा दूसरी शादी रचा ली और पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे विवाहिता की हालत बिगड़ गई। जब जानकारी होने पर विवाहिता के पिता और भाई बेटी के ससुराल पहुंचे तो उनको भी मारपीट कर चोटिल कर दिया। पिता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने पति समेत ससुरलीजनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
उतरावां निगोहां के रहने वाले अतिबल सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री मंजुल सिंह का विवाह आशियाना क्षेत्र के पवनपुरी देवी खेड़ा में रहने वाले सौरभ सिंह पुत्र शत्रोह्नन सिंह के साथ दिसंबर 2022 में किया था और विवाह दौरान अपनी सामर्थ्य से बढ़कर दान दहेज दिया था।इसके बावजूद भी मिले उपहारों से उनकी पुत्री के ससुराली खुश नहीं थे और कम दहेज के लिए उनकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे और शादी के कुछ दिन बाद ही जनवरी 2023 में उनके दामाद सौरभ ने प्रियंका जयसवाल पुत्री शिव कुमार जायसवाल नामक युवती से आर्य समाज मंदिर द्वारा दूसरी शादी कर ली और उनकी पुत्री को रास्ते से हटाने के लिए सौरभ अपने परिवार और रिश्तेदारों संग मिलकर साजिश रचने लगा और इस साजिश के तहत चार दिन पूर्व बीते 25 जुलाई की रात्रि उनकी पुत्री को जहरीला पदार्थ खिला दिया जिसकी जानकारी उन्हें फोन द्वारा दी गई,पिता के अनुसार जब उनका बेटा प्रशांत और वह पुत्री के ससुराल पहुंचे तो कंट्रोल पुलिस पहले से मौजूद थी, जब वह बीमार बेटी को निकालने के लिए उसके कमरे में जाने लगे तो सौरभ ने अपने परिवार के साथ मिलकर पुलिस के सामने ही उनपर हमला बोल दिया और उनकी और उनके बेटे से जमकर पिटाई करने लगे पुलिस मूकदर्शक बनी जिसे उनका बेटा चोटिल भी हुआ किसी तरह वह बेटी को निकाल लोकबंधु अस्पताल ले गए और इलाज के लिए भर्ती कराया, पिता ने पति सौरभ समेत ससुरलीजनों और रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।