सोमवार, 28 जुलाई 2025

लखनऊ : नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट को बनाया अवैध कूड़ा घर,कालोनी वासियों ने किया विरोध।||Lucknow: Municipal Corporation turned green belt into illegal garbage dump, colony residents protested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट को बनाया अवैध कूड़ा घर,कालोनी वासियों ने किया विरोध।
सेक्टर 6 पूरे शहर का बना दिया कूड़ा डम्पिंग यार्ड,संक्रमण फैलने की आशंका।
।।अभय प्रताप।।
दो टूक : लखनऊ नगर निगम के जोन 8 के खरिका द्वितीय वार्ड में आवास विकास की वृंदावन योजना के सेक्टर 6 के ग्रीन बेल्ट में अवैध तरीके से बने कूड़ा घर की वजह से ग्रीन बेल्ट से लेकर सड़क पर फैले कूड़े की सड़न से परेशान कालोनी वासियों ने रविवार को नगर निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर कूड़ा घर हटाने की मांग की है । वहीं जोनल अधिकारी कर्मचारियों बिबस दिखाई दिए और लोगों को समझाने मे लगे रहे।
◆ क्षेत्रीय निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी पूरे शहर का कूड़ा, कचरा और मलवा गाड़ियों में कूड़ा भरकर लाते हैं और  ग्रीन बेल्ट की जमीन पर डाल देते हैं। जो सड़कों पर ईधर उधर फैलता है इसके सड़न से निकलना मुस्किल हो जाता है और  हैजा मलेरिया इत्यादि जैसी बिमारियों का संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है।
नगर निगम कंट्रोल रूम पर सफाई के लिए शिकायत की जाती है तो नगर निगम के अधिकारी मौके पर आते नही और कहते हैं कि सब कुछ आदेश के अनुसार हो रहा है। कहते हैं सफाई चारों ओर है गंदगी कहां है हमें तो दिखाई नहीं देती है।
◆वहीं नगर निगम जोन 8 जोनल अधिकारी अजीत राय ने मौजूदा लोगों से दो माह का समय मांगा और क्षेत्र काया कल्प करने की बात कही है लेकिन पत्रकारों बाइट देने मे असमर्थता जताया।