लखनऊ :
ईको गार्डन में ओला उबर के चालकों ने अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल।।
।।अभय प्रताप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग ईको गार्डन में सोमवार को राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति द्वारा ओला, उबर, इन ड्राइवर एवं रैपीडो जैसी ऑनलाइन कंपनियों द्वारा लगातार किये जा रहे चालकों के शोषण के विरोध में सभी ऐप बेस कंपनियों का संपूर्ण बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकाल हड़ताल शुरु कर दी है।
विस्तार :
राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति के प्रदेश महासचिव प्रवीण विश्वकर्मा ने बताया कि
पिछले कई वर्षों से लगातार बार-बार प्रयास के बाद भी सभी कंपनियां चालकों को उनके लागत से भी बहुत कम रेट देकर शोषण लगातार करती आ रही हैं और इस पर कंपनियां और सरकार दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है जिसके कारण हर चालक आए दिन आर्थिक समस्या में फसता जा रहा है ना ही वह गाड़ी के मेंटेनेंस निकाल पा रहा है और ना ही वह अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रहा है जबकि हमने अपनी पीड़ा कंपनियों के अलावा परिवहन विभाग, आरटीओ ऑफिस, सीएम हाउस कार्यालय में भी दर्ज कराई इसके बाद भी अभी चालक व उसके परिवार को लेकर सभी ने अपनी आंखें बंद रखी हैं।
चालकों की सीधी मांग इस बार मुख्यमंत्री से है कि वह इस मामले को अपने संज्ञान में लें और अपनी चुप्पी तोड़े क्योंकि यह 50000 परिवारों का मामला है और हमारा भी उत्तर प्रदेश की सरकार बनाने में पूरा योगदान रहा है हम भी देश के नागरिक हैं कृपया हमसे दोयम दर्जे के नागरिक की तरह व्यवहार ना किया जाए
◆राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन सिंह जी ने कहा कि 1 जुलाई को एक दिन की स्ट्राइक के बाद भी कंपनियों ने हमारी मांग के हिसाब से रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है इस वजह से इस बार 28 जुलाई 2025 को होने वाली हड़ताल अनिश्चितकाल चलेगी जब तक हमारी मांगे पूर्ण रूप से मान नहीं ली जाती।
आज के इस अनिश्चितकाल हड़ताल एवं बहिष्कार में हजारों की तादाद में लखनऊ के चालक इकट्ठा रहे और इन सब की मुख्य मांग एक ही रही की इतने कम रेट में गाड़ी चलाना घर चलना मुश्किल हो रहा है कंपनियों द्वारा किलोमीटर का रेट बढ़ाकर कम से कम ₹25 किलोमीटर किया जाए
ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ इस अनिश्चितकाल हड़ताल में राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह (विपिन), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकृष्ण पांडे, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकरण यादव प्रदेश महासचिव प्रवीण विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव नीरज यादव, प्रदेश कार्यकारणी चंद्रेश कुमार, जिला अध्यक्ष लखनऊ राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष लखनऊ विवेक सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रदीप वर्मा, जिला महासचिव विनय यादव, जिला अध्यक्ष बाराबंकी रमेश चंद्र, मुख्य सदस्य संदीप कुमार, सतीश पांडेय, सूरज पाल, विमलेश यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में अन्य चालक उपस्थित रहे।