लखनऊ :
किशोरी को बहला फुसला भगा ले गया युवक ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई में रहने वाली एक किशोरी को घर में आने जाने वाला परिचित युवक अपनी प्रेम जाल में फांस भगा ले गया,किशोरी के पिता की नामजद शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।
विस्तार:
मिली जानकरी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई निवासी रवि सिंह के अनुसार उनकी 16 वर्षीय पुत्री धृति सिंह रविवार सुबह अपने घर से बैग लेकर निकली और वह शाम तक घर नहीं लौटी। किशोरी के पिता घर में आने जाने वाले एक परिचित सक्षम तिवारी नामक युवक पर बेटी को बहला फुसला साथ भगा ले जाने का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की है । आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में टीम गठित किया गया है।