लखनऊ :
छात्राओं को संक्रमण रोगों से बचाव के लिए किया गया जागरूक।।
स्वच्छता और सही जानकारी ही संक्रामक रोगों से बचाव : डॉ लीना मिश्र
दो टूक : मौसम की मार से बचने के लिए बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में संचारी रोगों पर नियंत्रण और उनसे बचाव हेतु विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित हो रहे हैं। चूँकि बरसात का मौसम चल रहा है और न्यून प्रतिरोध क्षमता वाले लोगों को दूषित पानी और कीट-पतंगों के काटने से होने वाली अनेक संक्रामक बीमारियाँ परेशान कर रही हैं। अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है। समय और धन की बर्बादी भी स्वाभाविक रूप से हो रही है जिससे थोड़ी सावधानी से बचा जा सकता है।
संचारी रोग जिन्हें संक्रामक रोग भी कहा जाता है, वे बीमारियां होती हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती चली जाती हैं। ये वायरस, बैक्टीरिया, कवक या परजीवियों के कारण होती हैं। ये ऐसे रोग होते हैं जो रोगी व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में वायु, जल, भोजन, कीट या शारीरिक संपर्क द्वारा फैलते हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय की नोडल शिक्षिका उत्तरा सिंह और उनके साथ रागिनी यादव, मंजुला यादव और मीनाक्षी गौतम द्वारा छात्राओं को स्वयं को संचारी रोगों से बचाने तथा आसपास के लोगों को जागरूक करने हेतु प्रतिज्ञा दिलवाई गई। इसके पश्चात इन शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं को बताया गया कि किस तरह से वह अपने को इन रोगों से बचा सकती हैं। फिर छात्राओं को संचारी रोगों के कारण, उनसे बचाव और उनके ऊपर नियंत्रण हेतु विषयों को लेकर स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं ताकि विषय से वे सब गहराई से जुड़ सकें। छात्राओं ने बखूबी स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 12 की जाह्नवी प्रथम और कक्षा 8 की प्रियांशी द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 8 की आयशा शर्मा प्रथम, वैष्णवी शर्मा द्वितीय, कक्षा 12 की सना तृतीय स्थान पर रही और कक्षा 8 की शिवानी को सांत्वना पुरस्कार मिला। विजयी छात्राओं को प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्त्री प्रियंका गुप्ता द्वारा छात्राओं को संचारी रोगों के कारण, निदान और बचाव के तरीकों को बैनर और पोस्टर द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से समझाया गया और उनको अपने परिवार के सदस्यों तथा आसपास के लोगों को भी इन सबके प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।