शनिवार, 19 जुलाई 2025

लखनऊ :स्कूटी के डिक्की से कीमती डायमंड अंगूठी हुई चोरी।।||Lucknow: A precious diamond ring was stolen from the trunk of a scooter.||

शेयर करें:
लखनऊ :
स्कूटी के डिक्की से कीमती डायमंड अंगूठी हुई चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के सर्राफा चौकी निकट स्कूटी खड़ी कर खरीदारी कर रहे दंपत्ति के स्कूटी से चोरों ने कीमती डायमंड अंगूठी चोरी कर फरार हो गए।पीड़ित ने चोरी की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे शिकायत की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर जी एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ में रहने वाले शानू फूल की माने तो दो दिन पूर्व बीते 16 जुलाई की शाम करीब 8:30 बजे वह अपनी पत्नी मीनू फूल के साथ बारावीरवा कल्याण ज्वैलर्स से 75 हजार कीमत की डायमंड अंगूठी की खरीदारी कर अंगूठी और बिल अपनी स्कूटी के डिक्की में रख आलमबाग सर्राफा चौकी निकट अपनी स्कूटी खड़ी कर एक डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीदारी कर रहे थे इस बीच किसी ने उनकी स्कूटी के डिक्की से कीमती अंगूठी और बिल चोरी कर लिया।जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है।पुलिस चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।