लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोडकर जेवरात व नकदी की चोरी ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर अंतर्गत चोरो ने एक बंद मकान का ताला तोड कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर लिए। पड़ोसी की सूचना पर वापस लौटे पीड़ित परिवार ने पुलिस से चोरी की शिकायत की है।कृष्णा नगर क्षेत्र के प्रताप नगर में रहने वाले शुभम शर्मा के अनुसार वह अपने परिवार के साथ 28 जून को घर में ताला लगाकर हमीरपुर जनपद गए थे। 12 जुलाई की सुबह पड़ोसी अमित गोयल ने उनके घर का ताला टूटा देख उन्हें चोरी की जानकारी दी। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर में लगे ताले और दरवाजे टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के लाकर में रखी ज्वैलरी और नकदी गायब थी। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर दे स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश की जा रही है।