शनिवार, 19 जुलाई 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे छत डालते समय शटरिंग के दौरान हादसा, हाईटेंशन लाइन से झुलसा मजदूर, हुई मौत

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के एक घर की छत डालने के लिए शटरिंग करते समय शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। शटरिंग के लिए जाल तैयार करते समय लोहे की सरिया ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन से छू गया। इस दौरान सरिया में उतरे करंट से श्रमिक झुलसकर घायल हो गया। आनन फानन मे उसे गोंडा नगर के एक निजी अस्पताल मे पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, इटियाथोक थाना क्षेत्र के कलेना गांव निवासी लक्ष्मन (32) पुत्र स्वर्गीय मेहीलाल मजदूरी का काम करते हैं। शनिवार को वह लक्ष्मणपुर गांव में मजदूरी का काम करने गए थे। गांव में एक घर में निर्माणाधीन छत डालने के लिए जाल बांधने का काम चल रहा था। इस दौरान जाल तैयार करते समय सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन मे छू गई और वह करंट की चपेट में आ गया। जब तक उसे करंट से अलग किया जाता तब तक वह झुलसकर गंभीर घायल हो गया। हादसा हाेते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई।घायल को गोंडा शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि उन्हें अभी इस हादसे की कोई जानकारी नहीं मिली है।