मंगलवार, 8 जुलाई 2025

लखनऊ : सड़क दुर्घटना में स्मारक कर्मी की मौत, बेटा हुआ घायल।।||Lucknow: Monument worker dies in road accident, son injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सड़क दुर्घटना में स्मारक कर्मी की मौत, बेटा हुआ घायल।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई के बंगला बाजार पुल सर्विस लेन पर बेटे संग साइकिल से ड्यूटी जा रहे पिता पुत्र स्मारक कर्मी को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर घायल स्मारक कर्मी को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल बेटे का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है । मृतक के बड़े बेटे ने स्थानीय थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 

मूलरूप से जनपद बलिया के थाना बैरिया स्थित ग्राम मधुबनी के रहने वाले भीम कुमार साह की माने तो उनके पिता और छोटा भाई अर्जुन स्मारक समिति में सफाई के रूप में काम करते थे । बीते शनिवार उसके पिता छोटे बेटे अर्जुन संग साइकिल से ड्यूटी करने जा रहा थे । इसी दौरान एलडीए कॉलोनी के सेक्टर - आई की बंगला बाजार पुल सर्विस लेन पर अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया । वाहन की टक्कर से उनके पिता और छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गए । जहां युवक के पिता ने रास्ते में ही दम तोड़ जबकि छोटे भाई का गंभीर अवस्था में लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है । मृतक के बड़े बेटे भीम कुमार ने स्थानीय आशियाना थाने में अज्ञात वाहन के विरुद्ध लिखित शिकायत दी । पीड़ित बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुटी है ।