अम्बेडकर नगर :
बाइक सवार लुटेरों महिला से की चेन छीनैती ।
दो टूक : आलमबाग क्षेत्र में बीते गुरुवार अज्ञात बाइक सवार लुटेरे बाजार से घर जा रही महिला के गले पर झपट्टा मार कर महिला के गले में पहनी चेन छीन कर फरार हो गए । पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । घटना के तीन दिन बाद रविवार देर रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना आलमबाग क्षेत्र के छोटा बरहा में रहने वाली मीरा कटियार की माने तो बीती 3 जुलाई को वह अपने घर जा रही थी । इसी दौरान घर के निकट ही पीछे से आए बाइक सवार युवक अचानक उनके गले में पहनी सोने की चेन पर झपट्टा मार कर गले में पहनी सोने की चेन छीनकर फर्राटा भरते हुए भाग निकले । पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय आलमबाग थाने में अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध लिखित शिकायत दी । घटना के तीन दिन बाद रविवार देर रात पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुटी है ।
