सोमवार, 7 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर : पंचायत सहायको की रिक्त पद को जल्द संपादित किये जाने की अपेक्षा।।||Ambedkar Nagar : The vacant posts of Panchayat Sahayaks are expected to be filled soon.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
पंचायत सहायको की रिक्त पद को जल्द संपादित किये जाने की अपेक्षा।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि निदेशक, पंचायतीराज, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार पंचायत सहायक के चयन की कार्यवाही ग्राम पंचायत,जनपद स्तर से रिक्ति के 02 माह में संपादित किये जाने की अपेक्षा की गयी है, विकास खण्डों से पंचायत सहायको के रिक्त पदो की रिक्तियों के अनुसार पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर तैनाती हेतु निदेशक, पंचायतीराज, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र दिनांक 17.12.2024 द्वारा चयन प्रक्रिया हेतु निम्नलिखित तिथि निर्धारित की गई है पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर का पद रिक्त होने पर ग्राम पंचायत द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी की अनुमति प्राप्त करते हुए नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा पंचायत सहायक,एकाउन्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट् एवं मुनादी द्वारा कराये जाने की तिथि 09 जुलाई 2025 से 11 जुलाई 2025 तक, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 12 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 तक, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने की तिथि 27 जुलाई 2025 से 03 अगस्त 2025 तक, ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिलास्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायतराज अधिकारी) को उपलब्ध कराये जाने की तिथि 04 अगस्त 2025 से 12 अगस्त 2025 तक, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति तिथि 13 अगस्त 2025 से 18 अगस्त 2025 तक तथा ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने तिथि 19 अगस्त 2025 से 22 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है l