सोमवार, 7 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर :वन महोत्सव के तहत पौधों की बारात कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।|Ambedkar Nagar:A plant procession program was organized under the Forest Festival.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
वन महोत्सव के तहत पौधों की बारात कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर में वृक्षारोपण महाभियान-2025 के अन्तर्गत 01 से 07 जुलाई के मध्य मनाए जाने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07 जुलाई 2025 को राजकीय इण्टर कालेज, कटरिया याकूबपुर, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में वन विभाग के तत्वाधान में विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ उमेश तिवारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में पौध भण्डारा एवं पौधों की बारात कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सम्मानित पत्रकार बंधु, अधीनस्थ स्टाफ सहित कालेज के अध्यापकों व छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक, प्रभागीय वनाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में विधायक अपर जिलाधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी आदि द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के संदेश दिए गए तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण स्वयं करने तथा लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं उसकी नियमित सुरक्षा करने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं अन्य लोगों को विधायक,अपर जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में विधायक, अपर जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित उपस्थित स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान 2025–26 एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इसी क्रम में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आगामी दिनांक 09 जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में एक साथ 37 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि उक्त रोपण कार्य की सफलता हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी,प्रांजल यादव, (आई०ए०एस), सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम का दिनांक 08 जुलाई 2025 को जनपद में आगमन प्रस्तावित है, जिसमें उनके द्वारा दिनांक 09 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत दिनांक 08 जुलाई 2025 को जनपद के रोपण स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा एवं सायंकाल में जनपद के अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण तैयारी की समीक्षा बैठक की जाएगी। इसी क्रम में वृक्षारोपण कार्य की सफलता के लिए जनपद अम्बेडकरनगर हेतु नामित प्रभारी मंत्री, डा० संजय निषाद कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार का आगमन दिनांक 09 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है।मंत्री दिनांक 09 जुलाई 2025 को श्रवण धाम में पधारेंगे एवं वृक्षारोपण करने के उपरान्त लगभग 11:30 बजे लोहिया भवन, अम्बेडकरनगर में आयोजित मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।  प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान 2025–26 “एक पेड़ मां के नाम 2.0” के अंतर्गत इस वर्ष जनपद अंबेडकर नगर में शासन स्तर से 37 लाख 10 हजार 700 पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैजिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।