लखनऊ :
ज्वैलर्स कारोबारी से मकान दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी।
सुनवाई न होने पर व्यापारियों का फूटा सब्र घेरा थाना।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स कारोबारी से एक युवक ने मकान दिलवाने के बहाने सम्बन्ध बना करीब 15 लाख रुपए के जेवर और 7 लाख रुपए नगद ठग लिए। मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कारोबारियों ने सोमवार को थाने का घेराव कर दिया। वहीं आशियाना पुलिस ने मामला बढ़ता देख जांच में जुट गई।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के किला मोहम्मदी में रहने वाले हंसराज विश्वकर्मा कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के सेक्टर - जी में साईं ज्वैलर्स के नामक सर्राफ की दुकान संचालित करते हैं । दुकान मालिक हंसराज की माने तो सेक्टर - जी में रहने वाला एक युवक उनकी दुकान पर अक्सर आता जाता रहता था । इसी दौरान युवक ने आशियाना के सेक्टर - के में सस्ते दरों में बिक रहे मकान की जानकारी देते हुए जौनपुर निवासी मकान मालिक संत प्रकाश आर्या से फोन पर कई बार बात भी करवाया । इसी दौरान आरोपी युवक ने अपनी बहन की गोद भराई होने की बात कह उनकी दुकान से लगभग 95 ग्राम सोने और चांदी के जेवरात उधार ले गया । मकान के लिए संत प्रकाश से फोन पर बात करा 7 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए आरोप है कि आरोपित ने उनसे कुल 19 लाख रुपए हड़प लिए है। कई बार आरोपित के घर के चक्कर काटने के बाद उसके घर वाले बहाना बना टरकाते रहे। आरोप है अपने साथ हुए धोखाधड़ी को लेकर उसने कई बार आशियाना थाने पर शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसपर सोमवार को असंख्य संख्या में थाने पर पहुंचे व्यापारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग कर शिकायत पत्र दिया है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामला लेन देन का है। आरोपित के खिलाफ शिकायत मिलने पर एक बार शांति भंग में कार्यवाही किया जा चुका है।व्यापारियों की शिकायत पर मामले में जांच कर विधिक कार्यवाही किया जाएगा।