लखनऊ :
नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,चार लहूलुहान,सात गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के बाबू खेड़ा मे बीते वृहस्पतिवार की शाम नाली मे गंदगी बहाने को लेकर दो पक्षों की महिलाओं मे कहासुनी के बाद रात मे पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई दोनो पक्षो से लोग लहूलुहान हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया। इसके बाद दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र बाबू खेड़ा कल्ली पश्चिम मे रहने वाले नारेन्द्र प्रसाद और गुरु प्रसाद के बीच पुरानी रंजिश चल रही। बीते वृहस्पतिवार को नाली मे गंदगी बहाने पर नारेन्द्र के परिजनों ने विरोध किया तो गुरु प्रसाद के परिजनों ने गाली गलौज करने लगे मामला महिलाओं से आदमियों के बीच पहुच गया और देखते देखते दोनो पक्षो गुमेबाजी और लाठी डण्डे चलने लगा और चार लोग लहूलुहान हो गए।
सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी इन्चार्ज डी के सिंह ने बताया कि दोनो मे नाली को लेकर विवाद हुआ था दो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर प्रथम पक्ष से नारेन्द्र गौतम सुशील,करन पुत्र बिन्दा प्रसाद। दूसरा पक्ष से सुभाष,संदीप मुकेश पुत्र गुरु प्रसाद, और गुरु प्रसाद को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है।
