लखनऊ :
दबंगों ने घर मे घुसकर दलित बुजुर्ग महिला समेत परिजनों की पीटाई रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ कज थाना आलमबाग क्षेत्र के पुराना सरदारी खेड़ा में बुधवार देर रात स्थानीय दबंगों ने जबरन घर मे घुसकर दलित बुजुर्ग महिला समेत बहू और बेटे को भी जमकर पीटा । जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा हैं । घटना की मिली तहरीर पर पुलिस स्थानीय दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आलमबाग क्षेत्र के पुराना सरदारी खेड़ा स्थित कोरियाना में अपने बेटे और बहू के साथ रहने वाली वृद्ध दलित विधवा बिरजा देवी पत्नी स्व० प्रेमचन्द्र की माने तो मोहल्ले में ही रहने वाले अज्जू यादव, मन्ना, सुरेन्द्र कुमार व अज्जू यादव के अन्य किरायेदार बीते 9 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे उसे जातिसूचक गालियां देते हुए उनके गेट पर लात मार गेट खोल दिया । वृद्धा के बेटे द्वारा आरोपियों का विरोध करने पर लाठी, डंडों व बेल्ट से मारना शुरू कर दिया जिससे वृद्धा की कमर में चोट आई और हाथ फैक्चर हो गया । बचाव में आई वृद्धा की बहू बेटी संग दबंग अश्लील हरकत करते हुए मारपीट करने लगे । हमले में घायल वृद्धा मौके पर ही अचेत होकर गिर गई जिसे इलाज के लिए लोकबन्धु अस्पताल ले जाया गया जहां वृद्धा को भर्ती कर उसका इलाज चल रहा है ।
आलमबाग इस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि अस्पताल में भर्ती वृद्धा की नामजद शिकायत पर हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।