मंगलवार, 8 जुलाई 2025

सुल्तानपुर: एंटी करप्शन टीम ने DIOS कार्यालय में बाबू को घूस लेते पकड़ा।||Sultanpur: Anti-corruption team caught a clerk taking bribe in DIOS office.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर: 
एंटी करप्शन टीम ने DIOS कार्यालय में बाबू को घूस लेते पकड़ा।
◆एंटी करप्शन की कार्रवाई से कार्यालय मे हड़कंप।।
दो टूक : सुल्तानपुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) लिपिक अजय यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप। पकड़े गए बाबू को टीम ने साथ ले जाकर नजदीकी थाने मे दाखिल कर आवश्यक कार्रवाई मे जुट गई।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर कार्यालय में तैनात अजय यादव पर लंबे समय से शिक्षकों एवं कर्मचारियों से जीपीएफ संबंधी कार्यों में सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लग रहा था। इसी की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई और सोमवार को जाल बिछाकर लिपिक अजय यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान ऑफिस में मौजूद अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 
बताया जा रहा है कि अजय यादव से मौके पर ही पूछताछ की गई और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए। टीम ने उनसे बरामद रकम को भी ज़ब्त कर लिया है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार में संलिप्त अन्य कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है।
सूत्रों का कहना है कि टीम की ओर से आगे भी जांच और पूछताछ की जाएगी ताकि भ्रष्टाचार के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।