मंगलवार, 8 जुलाई 2025

सुल्तानपुर :50 हजार का इनामी बदमाश असलहे संग गिरफ्तार।।||Sultanpur: A criminal with a bounty of 50 thousand rupees arrested with arms.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
50 हजार का इनामी बदमाश असलहे संग गिरफ्तार।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ लखनऊ और जयसिंहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से अवैध असलहा, कारतूस और नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद रुखसार पुत्र मोइनुद्दीन निवासी पूरे देवजानी, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी थाना पट्टी, प्रतापगढ़ में दर्ज मुकदमा संख्या 179/2025 में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज द्वारा 26 जून 2025 को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ प्रभारी धर्मेश कुमार शाही के निर्देशन में एसटीएफ उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी को रुखसार की लोकेशन मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। सोमवार 7 जुलाई को शाम लगभग 7:15 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर जयसिंहपुर क्षेत्र के निदुरा अंडरपास के पास से आरोपी को दबोच लिया गया।तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये नकद बरामद हुए। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सराहना हो रही है।