गोण्डा- स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मध्यकालीन इतिहास की विभागाध्यक्ष और माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. अमन चंद्रा को महाविद्यालय के मुख्य नियंता पद पर नियुक्त किया गया है। महाविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है ज़ब किसी महिला प्राध्यापक को मुख्य नियंता पद पर आसीन किया गया है। इसके पूर्व प्रो. राज बहादुर सिंह बघेल मुख्य नियंता थे, उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रो. अमन चंद्रा को उक्त पद पर नियुक्त किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने मुख्य नियंता पद का नियुक्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं। मुख्य नियंता को कुलानुशासक, मुख्य अनुशासन अधिकारी और आंग्ल भाषा में चीफ प्रॉक्टर भी कहा जाता है। महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में मुख्य नियंता का कार्य विद्यार्थियों में अनुशासन बनाना है। प्रो. अमन चंद्रा इतिहास विभाग की अध्यक्ष होने के साथ ही शोध निर्देशक के रूप में कई विद्यार्थियों को शोध कार्य का निर्देशन कर रही हैं।
मुख्य नियंता पद का दायित्व स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि यद्यपि महाविद्यालय के विद्यार्थी स्वतः अनुशासित हैं, फिर भी आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों में अनुशासन की चेतना का प्रसार करने के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध रहूँगी। इस अवसर पर प्रो. बीपी सिंह, प्रो. राज बहादुर सिंह बघेल, प्रो. राम समुझ सिंह, प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, प्रो. मंशाराम वर्मा, प्रो. शशिबाला, प्रो. जयशंकर तिवारी, पवन कुमार सिंह, डॉ. वंदना भारतीय, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. ममता शुक्ला, शरद कुमार पाठक आदि शिक्षकों ने प्रो. अमन चंद्रा को बधाई दी। यह जानकारी प्रो. जय शंकर तिवारी मीडिया प्रभारी