गोण्डा- थाना को0 नगर पुलिस ने जहरखुरानी की घटना कारित करने के दो आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 अदद लैपटॉप, 1 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 1 अदद बोलेरो गाड़ी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एमके रावत ने बताया की थाना को0 नगर पुलिस ने धारा 123(2),303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 2 वांछित अभियुक्तों सूरज सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी बैसनपुरवा गुडसड़ा, थाना करनैलगंज, जनपद गोण्डा व मोईन पुत्र मोबीन, निवासी बदलीपुरवा, मौजा भोका, थाना करनैलगंज, जनपद गोण्डा को रोडवेज बस अड्डा गोण्डा से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 अदद लैपटॉप, 1 अदद मोबाइल फोन, चार्जर, डाटा केबल, 21 पत्ता अल्प्राजोलम नशीली गोली, 10 पुड़िया पिसा हुआ नशीला पाउडर, घटना में प्रयुक्त वाहन बोलोरो बरामद किया गया है।
=घटना का संक्षिप्त विवरण==
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की बीते 20 जून को हर्षवर्धन सिंह, निवासी शाहडीह मदारा, थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर, जो वर्तमान में आईआईटी पटना के छात्र है, पटना से बलरामपुर लौटते समय गोण्डा रोडवेज पर बलरामपुर जाने हेतु एक बुलेरो गाड़ी में सवार हुए थे। बोलेरो चालक एवं उसके साथी व्यक्ति द्वारा उन्हे चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया और उसका मोबाइल एवं लैपटॉप ले लिया गया। पीड़ित को इटियाथोक थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पहाड़ी गांव में बेहोशी की हालत में छोड़ गये थे। होश आने पर पीड़ित द्वारा थाना को0 नगर में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। थाना कोतवाली नगर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम के प्रयास से घटना का खुलासा किया गया और आरोपी गिरफ्तार हुए है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना कारित करने के दोनों आरोपी अभियुक्तों सूरज सिंह व मोईन को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया है।