शनिवार, 5 जुलाई 2025

गोण्डा- मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों संग डीएम नेहा शर्मा ने की बैठक, दिए निर्देश

शेयर करें:
गोण्डा- शनिवार को जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें तहसील गोण्डा सदर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व एसपी विनीत जायसवाल ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना। 
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में ही मोहर्रम को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर समय से पहुंचकर मोहर्रम पर विशेष ध्यान देते हुए सकुशल संपन्न करायें।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि मोहर्रम के समय जनपद में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या की संभावना होती है तो तुरंत जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना दें, ताकि किसी प्रकार की कोई बात होती है तो उसे तत्काल पूरी सक्रियता के साथ निपटाया जा सके।