लखनऊ :
प्लाट के नाम पर कैंसर पीडित से 2.60 लाख रुपए हड़पे ,दी धमकी।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली थाने पर एक कैंसर बीमारी से ग्रसित महिला ने अपने सहकर्मी और उसके परिवारजनों पर प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लेने और पैसा वापस मांगने पर धमकी देने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर एलडीए कॉलोनी हिंद नगर में रहने वाली तेजस्विनी सिंह के अनुसार वह कैंसर बीमारी से ग्रसित है और थर्ड स्टेज पर है वर्तमान में बारावीरवा फीनिक्स मॉल निकट एक नट फैक्ट्री में कार्यरत है वहीं उनके साथ सदर बाजार कैण्ट निवासी सुमित कुमार भी कार्य करता था । आरोप है वर्ष 2024 के प्रथम सप्ताह में सुमित ने सस्ते मूल्य पर पांच सौ वर्गफीट का प्लाट
पीजीआई रायबरेली रोड में दिलाने का प्रस्ताव दिया और प्लाट का वीडियो भी दिखाया आरोप है कि पीड़िता सहकर्मी की बातों पर विश्वास कर अपनी माता को सप्राइज में प्लाट देने के लिए कई बार में ऑनलाइन 2.60 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए । जिसके पश्चात पीड़िता ने प्लाट के बैनामा के लिए सहकर्मी को कई बार फोन किया लेकिन आरोपित टाल मटोल करता रहा ।प्लाट का बैनामा न होने पर पीड़िता ने बीते अप्रैल माह में अपने पैसे सुमित से वापस मांगे तो आरोपित फोन पर धमकी देने लगा और ठिकाने लगा देने की बात कहने लगा सहकर्मी की इस हरकत पर पीड़िता ने जब आरोपित के भाई
रवि कुमार बहन खुशबू माता सुमन कुमारी और भाई जीतू से संपर्क कर अपनी व्यथा बताई तो वो लोग भी बेवकूफ बनाने लगे । पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।