शनिवार, 5 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर : जन्मदिन पर वरिष्ठ पत्रकार ने सामाजिक सरोकार सेवा का दिया संदेश।।||Ambedkar Nagar : Senior journalist gave message of social concern and service on his birthday.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
जन्मदिन पर वरिष्ठ पत्रकार ने सामाजिक सरोकार सेवा का दिया संदेश।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र पांडेय ‘ज्ञानी’ ने शनिवार को अपने 56वें जन्मदिवस को सामाजिक कार्यों के माध्यम से अलग अंदाज़ में मनाया। उन्होंने वृद्धाश्रम में भोजन वितरण, जिला अस्पताल के सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान तथा नगर की गौशाला में चारा दान कर सेवा का संदेश दिया।
वृद्धाश्रम में भोजन वितरण से हुई शुरुआत
शनिवार सुबह दहिरपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर उन्होंने वहां निवास कर रहे बुजुर्गों को भोजन परोसा। कार्यक्रम में फल, मिठाई व पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों की आवश्यकताओं की भी जानकारी ली गई। प्रबंधन द्वारा उन्हें आश्रम की वर्तमान व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया।
इसके बाद ज्ञानेंद्र पांडेय जिला अस्पताल स्थित सरकारी ब्लड बैंक पहुंचे, जहां उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी के अनुसार, उनका रक्त यूनिट आवश्यकतानुसार किसी आपात स्थिति में जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर अन्य पत्रकारों ने भी भविष्य में रक्तदान की पहल करने की बात कही।

गौशाला में पहुंच कर किया चारे का दान
दोपहर बाद नगर की गौशाला में पहुंचकर उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था कराई। इस दौरान उन्होंने प्रबंधन से गोशाला की वर्तमान स्थिति और आवश्यक संसाधनों की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित कर्मचारियों से नियमित टीकाकरण, साफ-सफाई और चारे की उपलब्धता के विषय में भी संवाद किया गया।
मीडिया जगत से जुड़े लोग रहे मौजूद
पूरे सेवा कार्यक्रम में जिले के प्रमुख समाचार संस्थानों से जुड़े पत्रकार, फोटोग्राफर व प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने जन्मदिवस को सेवा-दिवस के रूप में मनाने की इस पहल को सराहा। कार्यक्रम में किसी प्रकार का औपचारिक आयोजन नहीं रखा गया, केवल मौन सेवा भाव पर केंद्रित रहा।
ज्ञानेंद्र पांडेय का संदेश: समाज से मिला, समाज को लौटाना ज़रूरी
कार्यक्रम के अंत में पत्रकार ज्ञानेंद्र पांडेय ने कहा कि सार्वजनिक जीवन से जुड़ा व्यक्ति समाज से बहुत कुछ प्राप्त करता है, ऐसे में अवसर विशेष पर सामाजिक उत्तरदायित्व निभाना नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सेवा भावना ही व्यक्ति को नागरिकता के उच्च स्तर पर पहुंचाती है।
तीनों स्थलों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा वृद्धाश्रम, ब्लड बैंक और गौशाला में अलग-अलग पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। वृद्धाश्रम में चिकित्सा सुविधा, ब्लड बैंक में रक्त यूनिट की उपलब्धता और गौशाला में पशु चिकित्सा से संबंधित सुविधाओं को लेकर उन्होंने संबंधित प्रभारियों को सुझाव भी दिए।
बृद्धाश्रम मे बुजुर्ग माता जी का आशीर्वाद