मऊ :
तेज रफ्तार बाइक सवार ने रेल फाटक तोड़ा।
दो टूक : मऊ जनपद केथाना कोपागंज क्षेत्र इंदारा-वाराणसी रेलवे मार्ग इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक 4सी स्पेशल में शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे फाटक टूट गया। बाइक सवार बाइक घूमाकर फरार हो गया। इसके बाद गेटमैन ने इंदारा स्टेशन प्रभारी अधीक्षक संजीव कुमार सिंह को सूचना दी। उसके बाद आरपीएफ को सूचना दे दी। पुलिस पहुंचकर बाइक सवार की छानबीन में लग गए।
विस्तार:
कोपागंज थाना के इंदारा रेलवे मार्ग पर शनिवार को गाड़ी नम्बर 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से कोलकता के तरफ जाने की सूचना पर केबिन मैन ने गेट बंद कर रहा था कि इसी बीच अदरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने फाटक बंद होने से निकलने का प्रयास किया। जिस समय वह फाटक पर पहुंचा तो बाइक से फाटक की टक्कर हो गई। 4सी स्पेशल फाटक के बंद होने पर तेज रफ्तार से निकलने की कोशिश की लेकिन जाते जाते रेल फाटक बंद हो गया और बाइक फाटक से टकरा गया। इसके चलते फाटक टूट गया। इससे सड़क मार्ग पर जाम लग गया। आनन फानन में मौके पर रेलवे टेक्निकल विभाग के कर्मचारी पहुँच गए। दोनों तरफ लगी वाहनों को स्लाइडर जंजीर लगाकर पार कराया। रेलवे कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन बजे गेट बनाया गया। गेटमैन ने तुरन्त सूचना देकर आरपीएफ पुलिस को बुला लिया। मौके पर आरपीएफ प्रभारी हृदयानन्द तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे बाइक सवार की खोजबीन शुरू कर दिए।