रविवार, 27 जुलाई 2025

गोण्डा- इटियाथोक के करुवापारा मे पर्यटन स्थल व पानी टंकी निष्प्रयोज्य, रास्तो पर भरा नाली का पानी, आवागमन बाधित, डीएम ने लिया मामले को संज्ञान

शेयर करें:
गोण्डा 27 जुलाई।
जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत पूर्व मे घोषित ओडीएफ गाँव करुवापारा में भारी भरकम सरकारी रकम व्यय करके तत्कालीन महिला ग्राम प्रधान ने अनेक बिकास कार्य कराये थे। उन दिनों इसका समुचित लाभ ग्रामीणों को मिल रहा था। महिला प्रधान को उस वक्त इन तमाम अच्छे कार्यो के लिए जिले पर अधिकारियो ने कई बार सम्मानित भी किया था। अब देख रेख के अभाव मे विगत कुछ वर्षो से सभी व्यवस्थाये ध्वस्त होकर यहाँ धूल चाट रही है और ग्रामीणों को इनका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गौरतलब है की साल 2016 मे पाईप पेयजल योजना के तहत यहाँ पानी की टंकी का निर्माण महिला ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला देवी के कार्यकाल में हुवा था। इसकी लागत करीब 98.17 लाख रुपए थी। गांव के 341 कनेक्शन इस टंकी से उन दिनों संचालित होते थे और 2308 लोगों को इसका लाभ मिल रहा था। इस टंकी के पानी की सप्लाई से जहाँ गाँव के लोगो को शुद्ध पेयजल मिलता था वहीँ ग्राम पंचायत की उन दिनों इससे आय भी होती थी। अब इसका लाभ ग्रामीणों को पिछले कई साल से नहीं मिल पा रहा है। 
गाँव के पंकज, मनोज, माधवराज, अनिल, राजेश, ओमप्रकाश, शिवानंद आदि ने बताया की अब अनेक जगह इसकी टोटियां और पाइप टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और ग्रामीण इस टंकी का पानी पीने से अब वंचित है। ग्रामीणों ने बताया की इसी प्रकार मनरेगा योजना के तहत श्री राम जानकी मंदिर पर्यटन स्थल करुवापारा का सौंदर्यकरण भारी रकम व्यय करके तत्कालीन महिला प्रधान के समय मे कराया गया था। यहाँ पोखरे के चारों तरफ बैरिकेडिंग करके अच्छे प्रजाति के पेड़ पौधे लगाए गए थे। बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था हुई थी। पूरे साज सज्जा के साथ मुख्य द्वारा बनाया गया था। यहाँ वाकिंग ट्रैक, पैडलबोट, बेंच, झूले और नौका विहार आदि की व्यवस्था की गई थी।
जिले के डीएम व सीडीओ सहित अन्य तमाम अधिकारियों ने उन दिनों यहाँ पर पहुंचकर अवलोकन करते हुए महिला प्रधान की प्रशंसा की थी। ग्रामीणों ने बताया की इन दिनों यह सब पूरी तरह से यहां ध्वस्त है और हर तरफ घास फूस उगी है। बैरिकेट जगह जगह टूट गई है और पैडलबोट व नाव पड़े हुए जंग खाकर सड़ रहे हैं। इसके साथ ही गांव में चोक नालियों का गंदा पानी आम रास्तो पर जमा है जिससे आवागमन भी बाधित है।
उन दिनों सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने यूपी सीएम को एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था की- इटियाथोक विकासखंड में करुआपारा ग्राम में मननरेगा योजना से आदर्श तालाब को एक रमणीक स्थल का स्वरूप दिया गया है। यहाँ वाकिंग ट्रैक, बेंच, झूले और वृक्षारोपण, नौका विहार भी किया जा सकता है, जो की सराहनीय प्रयास है। बताते चले की केंद्र सरकार की टीम ने भी यहाँ पहुंचकर हुए कार्यो का तब अवलोकन किया था और सराहना की थी।
        👉🏻  "जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा की मामला संज्ञान मे आया है, सभी व्यवस्थाओ को तत्काल दुरुस्त करने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है।" 
वहीँ इस बावत खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया की यह मामला मेरे संज्ञान मे नहीं है।