सोमवार, 28 जुलाई 2025

अम्बेडकर नगर :रामलीला मैदान से शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा हुई रवाना।।||Ambedkar Nagar:The Kanwar Yatra of Shiva devotees started from Ramlila Maidan.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
रामलीला मैदान से शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा हुई रवाना।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर।महरुआ सावन माह की शुभ अवसर पर आज 27 तारीख दिन रविवार को महरुआ रामलीला मैदान से कावड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ श्रद्धालु हर हर महादेव के जयकारों के साथ अयोध्या से पवित्र सरयू जल लेने के लिए हुए रवाना कांवड़ियों में गजब का उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला यात्रा को शांति और व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे श्रद्धालुओं की सुविधा ध्यान में रखते हुए मार्गो पर साफ सफाई जलपान और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई थी महरुआ रामलीला मैदान से रवाना हुए शिव भक्तों ने मार्ग में भजन कीर्तन करते हुए पूरे क्षेत्र को भक्ति में कर दिया युवा बुजुर्ग महिलाएं भी बड़ी संख्या में इस यात्रा मैं शामिल हुई कावड़ यात्रा को लेकर ग्रामीण और स्थानीय समाजसेवियों ने भी श्रद्धालुओं के स्वागत व सहयोग में भागीदारी निभाई पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि यात्रा मार्ग पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपातकाल स्थित से निपटने के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है सावन माह में भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए यह कावड़ यात्रा भगवान शिव वी मां पार्वती की झांकी के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महरुआ प्रधान रत्नेश सिंह मंदिर के महंत गौरव पांडे की देखरेख में श्रद्धा पूर्वक सुरक्षा के साथ रवाना किया गया।