लखनऊ :
समूह संचालिका ने सदस्यों के हड़पे 7.84 लाख,मांगने पर दी धमकी।।
दो टूक : राजधनी लखनऊ के कोतवाली
आलमबाग क्षेत्र गढ़ी कनौरा में समूह चलाने वाली समूह संचालिका ने अपने बेटो संग मिलकर समूह से जुड़े सदस्यों के लाखों रूपये हड़प लिए । सदस्यों ने समय पूरा होने पर अपने पैसे वापस मांगे तो समूह संचालिका पैसे वापस करने के बजाय अपने बेटों संग मिलकर समूह के सदस्यों संग गाली गलौज कर धमकी देने लगे । संचालिका के कृत्यों से आहत पीड़ितों ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार :
जानकरी के मुताबिक थाना आलमबाग क्षेत्र के मवैया चौकी अंतर्गत गढ़ी कनौरा में रहने वाले दशरथ कुमार पुत्र स्व० राम नरेश की माने तो मोहल्ले की ही शांती देवी, रुबीना, बलीराम साहनी, अनूप कुमार गुप्ता, कल्लू राम तिवारी, किशन साहू, विवेक साहू, सजीवन समेत उसने भी सरस्वती साहू द्वारा संचालित महिला समूह में 7.84 लाख रुपए जमा किए थे । पीड़ितों का आरोप है कि बीती 19 जुलाई को समय पूरा होने पर जब उन लोगों ने समूह संचालिका सरस्वती साहू के घर जाकर अपने पैसे वापस मांगे तो समूह संचालिका ने कोई पैसे न देने की बात कह अपने बेटों मनीष व दिलीप साहू संग मिलकर गाली गलौज कर धमकी देते हुए घर से भगा भगा । संचालिका के कृत्यों से आहत पीड़ितों ने स्थानीय आलमबाग थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।